वाहनों की चेकिंग के दौरान बोले Anil Vij , मेरे रहते नहीं चलेंगे अधूरे कागजात वाले वाहन

अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री Anil Vij पिछले कुछ दिनों से अपने एक्शन मोड को लेकर काफी सुर्खियों में है। इसी कड़ी में आज शाम अचानक अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर नाका लगाकर खड़े हो गए, और इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर खुद ही वाहनों की चेकिंग की । विज ने इस दौरान 12 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे और साथ में कुछ ड्राइवरों को मेडिकल करवाने के आदेश दिए।

इस नाकेबंदी में अनिल विज की नजर खासकर ओवरलोड वाहनों पर ही रहीं, चूंकि ये पूरा इलाका माइनिंग का है, इसलिए चेकिंग के दौरान जितने भी भारी वाहन विज की नजर के सामने आए, उन्होंने सबको रोका, और अपना नाम बताते हुए वाहनों चालकों को चेतावनी दी। इस दौरान बड़े वाहनों के साथ-साथ Anil Vij ने कई कारों और छोटे वाहनों को भी पकड़ा। चेकिंग के दौरान विज का एक्शन जहां सातवें आसमान पर था, वहीं एक कैंटर को पकड़कर विज ने खुद फीता मंगवाकर उसकी लंबाई चौड़ाई मापी।

आम राहगीर भी मंत्री को खुद नाके पर खड़ा देख दंग रह गए। इस दौरान विज ने जितने भी वाहन पकड़े, उन सभी वाहन चालकों को सिर्फ एक बात ही कहते नजर आए, कि मेरा नाम Anil Vij, और वह किसी भी सूरत में अधूरे कागजात वाले वाहनों को हरियाणा की सड़कों पर कतई नहीं चलने देंगे।

अधूरे कागजात वाले व्हीकल चलने नहीं देंगेः Anil Vij

Anil Vij ने साफ कहा कि पिछले कई दिनों से वह RTA को चेकिंग के आदेश दे रहे थे, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिसके चलते मजबूर होकर आज उन्हें खुद सड़क पर उतरकर नाका लगाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे रहते अधूरे कागज वाले एक भी वाहन रोड पर नहीं चलेगा। विज ने कहा कि अवैध खनन इस इलाके में होता है, इसलिए RTA को आदेश दिए थ। विज ने साफ कहा कि वो सड़क पर अधूरे कागजात वाले वाहन चलने नहीं देंगे। इसके साथ ही विज ने सुचना देते हुए कहा की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बीते दिनों Anil Vij ने घेरा सीएम सैनी को

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से अपनी नाराजगी को लेकर Anil Vij काफी सुर्खियों में हैं, और नाराजगी का भी आलम ऐसा है कि विज ने अपने ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी घेर लिया है। विज का कहना है हमारे मुख्यमंत्री भी उड़न खटोले पर सवार होकर आसमान में ही रहते हैं, उन्हें जमीन पर आकर लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए।

The post वाहनों की चेकिंग के दौरान बोले Anil Vij , मेरे रहते नहीं चलेंगे अधूरे कागजात वाले वाहन first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *