उत्तरप्रदेश। राजधानी लखनऊ में Mobile नंबर बदलकर आरोपियों ने सेवा संस्थान के खाते से 1.5 करोड़ रुपये निकाल लिए। पुलिस अब खाते की जांच में जुटी है।
लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के मल्हौर निवासी विनोद कुमार शास्त्री, जो कि ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष हैं, ने अपने परिचित देवरिया निवासी रवि प्रकाश के खिलाफ डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। विनोद के अनुसार, वह 2012 से संस्थान का संचालन कर रहे हैं और उनका बैंक खाता गोमतीनगर स्थित आईडीएफसी बैंक में है, जहां उनका Mobile नंबर भी दर्ज है।
विनोद के अनुसार, दो महीने पहले रवि ने महाकुंभ मेले के दौरान संस्थान के खाते से चंदा जुटाने के लिए खाता ब्योरा मांगा था। इसके बाद बिना किसी जानकारी के रवि ने उनके Mobile नंबर को बदलकर अपना नंबर दर्ज करवा लिया। 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच रवि ने नेट बैंकिंग के जरिए संस्थान के खाते में पड़े 1.5 करोड़ रुपये निकाल लिए। इतनी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होने पर बैंक अधिकारी को शक हुआ और उन्होंने विनोद को इसकी सूचना दी। जब विनोद ने खाते का ब्योरा मांगा, तो पता चला कि रवि ने यह रकम अन्य लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दी थी।
विनोद का आरोप है कि रवि ने संस्थान के खाते का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया और उन्हें फंसाने की साजिश रची। इंस्पेक्टर बृजेश यादव के अनुसार, जिन बैंक खातों में रवि ने रकम ट्रांसफर की है, उनकी जांच की जा रही है।
The post लखनऊ में धोखाधड़ी , Mobile नंबर बदलकर आरोपियों ने संस्थान से निकाले 1.5 करोड़ रुपये। first appeared on Earlynews24.