यूपी : 32 परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे पाए गए बंद , शासन के आदेश के बाद जागे डीआईओएस।

यूपी। आजमगढ़ जिले में चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। जिले के 282 परीक्षा केंद्रों में से 32 केंद्रों के CCTV कैमरे बंद पाए गए। यह खुलासा शासन की निगरानी में हुआ। इसके बाद शासन ने आजमगढ़ जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को इन केंद्रों की निगरानी का निर्देश दिया। तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक टीम गठित की है, जो इस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, जिले में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा की 24 घंटे निगरानी का दावा किया जा रहा है, जिससे यह समझा जा सकता है कि शिक्षा विभाग परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर कितनी गंभीरता से काम कर रहा है। शासन की निगरानी में यह सामने आया कि 2 मार्च की रात और 3 मार्च की सुबह के बीच कुछ समय के लिए CCTV कैमरे बंद थे। इसके बाद शासन के निर्देश पर तत्काल निगरानी शुरू की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की जा चुकी है और जल्द ही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

इन परीक्षा केंद्रों के बंद मिले CCTV

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 मार्च 2025 तक होनी है। जिले में 282 केंद्रों पर परीक्षाएं चल रही हैं। जिन 32 केंद्रों का मामला है। उसमें 2 मार्च की रात रविवार को जिले के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई तो 25 केंद्रों के कैमरे कुछ देर के लिए बंद मिले। इन केंद्रों की सूची भेजकर जांच करने के लिए कहा गया है। केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

3 मार्च, सोमवार को सुबह पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान 7 परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। 2 मार्च को जिन केंद्रों के कैमरे बंद थे, उनमें महादेवी उ.मा.वि. बनकटा, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज कंधरापुर, जनता इंटर कॉलेज फतुही, निस्वा इंटर कॉलेज पहाड़पुर, जनता इंटर कॉलेज माहुल, गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज जगदीशपुर शामिल हैं।

इसके साथ ही श्रीपति इंटर कॉलेज संजई खारजहांपुर, मार्डन पंकज इंटर कॉलेज डोडोपुर निजामाबाद, एमआरडी इंटर कॉलेज अंबारी, श्री सुनरिका इंटर कॉलेज बहरीपुर, शिब्ली नेशनल बा.उ.मा.वि. पहाड़पुर, श्री शोभनाथ राय इंटर कॉलेज कम्मरपुर, सीबी इंटर कॉलेज तरवां, एसबी इंटर कॉलेज लहुआं कला, श्री बजरंग बली बालिका इंटर कॉलेज साल्हेपुर, स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज सठियांव, लोक शिक्षा परिषद इंटर कॉलेज सरदहां, श्री नरोत्तम ब्रह्म इंटर कॉलेज सुंदरपुर, मोती लाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रामनगर बैजाबारी, जनता इंटर कॉलेज बाजार गोसाई हरैया, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद, राजदेई बा. इंटर कॉलेज संग्रामपुर, ग्रामीण बा. इंटर कॉलेज रानीपुर रजमो, और शिवा पब्लिक आरपी राय इंटर कॉलेज मनिरामपुर के सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए। इसके अलावा महंथ रामाश्रय दास राजकीय इंटर कॉलेज जोकहरा में भी यही स्थिति थी।

3 मार्च की सुबह पहली पाली की परीक्षा के दौरान बालरूप चौहान उ.मा.वि. लूसा मुबारकपुर, समता बा.इंटर कॉलेज सुराई सठियांव, केएन. सिंह इंटर कॉलेज मसुरियापुर, डॉ. वासुदेव सिंह इंटर कॉलेज शेखपुर बछौली लालगंज, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज कंधरापुर, इंटर कॉलेज सराय वृंदावन और सूर्यनाथ मेमो, उ.मा.वि. उमरी कला के सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए। शासन स्तर पर बने नियंत्रण कक्ष से इन कैमरों की लगातार जांच की जा रही है।

जिले के अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांतिपूर्ण और नकलविहीन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड सचिव ने इन 32 केंद्रों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

The post यूपी : 32 परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे पाए गए बंद , शासन के आदेश के बाद जागे डीआईओएस। first appeared on Earlynews24.

Revolutionary Performance: Unveiling the 2021 Model S Lamborghini Revuelto Price & Features Rolex Sky-Dweller 2023 New Watches The Cheapest Tesla Car Model Milgrain Marquise and Dot Diamond Wedding Ring in 14k white Gold