यूपी में फर्जी पुलिसकर्मियों ने Dairy संचालक से लुटे डेढ़ लाख रुपये।

यूपी के आजमगढ़ से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक Dairy संचालक ने फर्जी पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है की वे लोग उससे डेढ़ लाख रुपये लूटकर चले गए । इसके अलावा उन्होंने किसी को कुछ बताने पर इनकाउंटर कर देने की धमकी भी दी।

आजमगढ़ के कंधरापुर में संचालित डेयरी के मालिक ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत दर्ज की है। Dairy संचालक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग चार पहिया वाहन से आए और खुद को पुलिस वाला बताकर उनसे डेढ़ लाख रुपये लूट कर चले गए । साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर एनकाउंटर करने की धमकी भी दी।

महराजगंज थाना क्षेत्र के नवबरात खालसा गांव निवासी सोनू यादव ने बताया कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा में डेयरी चलाते हैं। चार फरवरी को दोपहर 1.21 बजे बिना नंबर प्लेट वाली चार पहिया वाहन उसके Dairy पर पहुंची। वाहन में छह मौजूद थे । वह खुद को पुलिस बताते हुए डेयरी में मौजूद स्टाफ को डराने धमकाने लगे।

उन्होंने , मारने-पीटने और जेल भेजने की धमकी देते हुए Dairy मालिक को बुलाने के लिए कहा। स्टाफ ने इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना मिलते ही वह भी Dairy पर पहुंच गए।उन लोगों ने उसे भी मारपीट कर जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों द्वारा दो लाख रुपये की मांग करते हुए मामले को रफा-दफा करने की बात कही। इसके बाद उसे गाड़ी में बैठा लिया और जेब व गल्ले से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए।

इसके बाद धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारा एनकाउंटर कर देंगे। पीड़ित ने इस मामले में कंधरापुर थाने में शिकायत दर्ज की । इसके बाद डीआईजी व एसपी सिटी और सीओ सिटी से शिकायत की।

The post यूपी में फर्जी पुलिसकर्मियों ने Dairy संचालक से लुटे डेढ़ लाख रुपये। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *