महेंद्रगढ़ को 152 करोड़ की विकास सौगात, CM नायब सैनी बोले – वादों के अनुसार कर रहे हैं काम।.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को महेंद्रगढ़ के खेल स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद समारोह में पहुंचे, जहाँ उनका पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 152.88 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 30 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, प्रदेश सरकार उसी के अनुरूप कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में नौकरी की बोली लग रही थी. अगर उनको वोट देंगे तो वह नौकरी लगवा देंगे. CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि महेंद्रगढ़ की पावन धरा पर आकर, क्षेत्र के अपने परिवारजनों से मिलकर और ‘धन्यवाद रैली’ के माध्यम से आपका आभार प्रकट कर मुझे बहुत खुशी हुई. गत 10 वर्षों में महेंद्रगढ़ में ₹1570 करोड़ के विकास कार्य किए गए हैं, जो कांग्रेस शासन काल की तुलना में दोगुना हैं.

यह जनसेवा, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता का प्रतिफल है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महेंद्रगढ़ में डबल इंजन नहीं, ट्रिपल इंजन की सरकार है, इसलिए विकास भी अब तीन गुना गति से हो रहा है. आज ₹152 करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात महेंद्रगढ़ को देने का अवसर मिलना मेरे लिए भी सौभाग्य की बात है.

The post महेंद्रगढ़ को 152 करोड़ की विकास सौगात, CM नायब सैनी बोले – वादों के अनुसार कर रहे हैं काम।. first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *