पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में की गई गोलीबारी में Haryana के पलवल जिले के निवासी जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए। उनकी शहादत पर Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शहीद दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा:
“ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, Haryana के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा। इस शहादत को मेरा नमन।”
Haryana सरकार ने शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1 करोड़ करने का ऐलान किया है, ताकि उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके ।
दिनेश कुमार शर्मा की शहादत पर Haryana के पलवल जिले में शोक की लहर है। स्थानीय लोग उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
उनकी शहादत न केवल पलवल जिले, बल्कि पूरे Haryana राज्य के लिए गर्व का विषय है। उनका बलिदान देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

वीर सपूत ने डटकर किया मुकाबला- सुरजेवाला
सीएम सैनी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शहीद दिनेश कुमार की शहादत पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा, “Haryana की धरती के वीर सपूत, भारतीय सेना के सैनिक दिनेश कुमार शर्मा जी ने पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी तैनाती जम्मू के बारामुला में थी. उनकी वीरगति को मेरा सलाम व भावपूर्ण श्रद्धांजलि.”
‘देश की रक्षा करते हुए दिया बलिदान’
वहीं जवान दिनेश कुमार की शहादत पर कुमारी सैलजा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में पलवल, हरियाणा के वीर सपूत दिनेश कुमार शर्मा जी ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. भारत मां के इस वीर लाल को कोटिशः नमन. ईश्वर शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें.”
वहीं पुंछ में पाक फायरिंग को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा किए गए निर्दोष नागरिकों के नरसंहार का भी हिसाब से जवाब मिलेगा. पाकिस्तान की महाकायर फौज निर्दोष नागरिकों को निशाना बना कर अपनी बोखलाहट दिखा रही है. हमारी फौज ने एक भी सिविलियन क्षेत्र को निशाने पर नहीं लिया था. सभी आतंकी ठिकाने थे. यही फर्क है.”
The post पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए Haryana के जवान दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री सैनी ने कहा: ‘पूरे देश। ….. “ first appeared on Earlynews24.