अंबेडकर जयंती मौके आज (सोमवार) को CM भगवंत मान पटियाला पहुंचे हैं। वह पंजाबी यूनिवर्सिटी में आयोजित समागम में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान वह एससी भाईचारे के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप बांटेंगे। सरकार ने 429.24 करोड़ की राशि स्कॉलरशिप तय की गई है। वहीं, CM के समारोह को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दूसरी तरफ आज राज्य के विभिन्न जिलों में प्रोग्राम आयाेजित किए जा रहे हैं। इसमें आम आदमी पार्टी समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में शामिल होंगे।

कल भी पटियाला में थे सीएम मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को भी पटियाला में मौजूद रहे। इस दौरान वे अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में माथा टेकने पहुंचे। वहां उन्होंने वाहे गुरु का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें पंजाब की जनता की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पूरी ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह त्योहार रबी की फसलों के पकने और कटाई की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने इसे पंजाब और किसानों के लिए खास बताते हुए कहा कि यह समय खेतों से फसल निकालने और उसके भंडारण की प्रक्रिया की शुरुआत का प्रतीक है।
The post पटियाला पहुंचे CM भगवंत मान: अंबेडकर जयंती पर यूनिवर्सिटी समागम में शिरकत, छात्रों को बांटी जाएंगी स्कॉलरशिप।. first appeared on Earlynews24.