अंबाला। हरियाणा के अम्बाला से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। नागपुर-अमृतसर Express ट्रैन में सफर कर रही महिला का सोने व चांदी के गहनों सहित सामान चोरी हो गया। ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर वारदात की सुचना जीआरपी को दी।
जीआरपी ने भोपाल निवासी पूजा प्रजापति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पूजा ने बताया कि 9 फरवरी को वो भोपाल स्टेशन से ट्रेन नंबर 22125 में सवार हुई थी। उसे अंबाला कैंट आना था लेकिन ट्रेन जब रानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो किसी ने उसके ट्रॉली बैग का ताला तोड़ , बैग के अंदर रखा सोने का मंगल सूत्र, चांदी की पायल, चांदी का कमर बंध और तीन हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
The post नागपुर-अमृतसर Express से ट्रॉली बैग का ताला तोड़ , की नकदी और गहने की चोरी। first appeared on Earlynews24.