पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर के पीएपी ग्राउंड पहुंचे। इस मौके पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।
हालांकि कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होना था, लेकिन यह करीब 2.30 घंटे की देरी से शुरू हुआ। अपने संबोधन में CM मान ने राज्य के जल संकट और नशे की समस्या जैसे गंभीर मुद्दों पर खुलकर बात की।
पानी के मसले पर उन्होंने हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “पंजाब में लोग पानी के लिए अपनी जान तक देने को तैयार हैं, ऐसे में राज्य का एक भी बूंद पानी बाहर नहीं जाएगा।” साथ ही उन्होंने नशा तस्करी के खिलाफ और कड़े कदम उठाने और एक नई रणनीति बनाने की बात भी कही।
CM बोले- पंचायतों ने ठिकरी पहरे लगवाने शुरू किए
पंजाब के CM सरदार भगवंत मान ने सबसे पहले पार्टी नेताओं और वर्करों का धन्यवाद किया। जिसके बाद CM मान ने कहा- हम नशे के खिलाफ नक्शा बनाकर युद्ध लड़ने के लिए जा रहे हैं। ऐसे ही हमने नशा खत्म करने के लिए नक्शाबंदी की है। पंजाब में नशा खत्म करने के लिए नक्शा बना लिया गया और सब तरह की सुविधाएं नशा छुड़वाने के लिए दी गईं।
नींव खड़ी करने में थोड़ा समय जरूर लगी। मगर अब तेजी से काम होगा। CM मान ने आगे कहा- गांव के कार्यकर्ताओं को ठिकरी पहरा देना होगा। रोजाना 200 से ज्यादा पंचायतें ऐसा फैसला कर रहीं है कि हम नशा खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। साथ ही कई गावों में गुरुद्वारे में ऐलान भी किया गया कि अगर कहीं नशा बिक रहा है तो तुरंत हमें बताया जाए।
CM ने कहा- नशा तस्करों ने मांओं बहनों के घर उजाड़े
CM मान ने आगे कहा- रोजाना पंजाब पुलिस की टीमें बुल्डोजर लेकर नशा तस्करों के घर गिराने जा रहीं है। इन नशा तस्करों की वजह से पंजाब की मांओं और बहनों के घर उजाड़ दिए गए। ऐसे लोगों पर पीला पंजा चलेगा और चलता रहेगा। पाप की कमाई के बनाए गए महलों को गिरना लाजमी है।
CM मान ने कहा- अभी सिर्फ छोटे नशा तस्करों पर कार्रवाई होती देखी है। जल्द बड़े नशा तस्करों पर भी कार्रवाई होगी है। बस अनुमति मिलनी बाकी है, जल्द अनुमति मिलते ही उनके घर भी गिराए जाएंगे। सीएम मान ने कहा- मैंने डीजीपी गौरव यादव से कहा है कि जो बड़ी मछलियां हैं, उनके घरों के बाहर जानकर एक जेसीबी खड़ी कर दो। उससे उसे पता चल जाएगी कि अगर ऐसा काम नहीं बंद करोगे तो तुम्हारा घर भी गिराया जाएगा।
CM बोले- अपने दोस्तों को नशे में न धकेलो
CM मान ने आगे कहा- कुछ यारी दोस्ती की कसमें देकर नशा करवा देते हैं, जो कसमें दे रहें हैं, वह सिर्फ आपका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए खुद के नशे के लिए कुछ नशा करने वाले अपने दोस्तों को भी इसमें धकेल देते हैं। जिससे युवा नशा करने लग जाते हैं।
CM मान ने कहा- जिस गांवों ने अपने गांव के बाहर नशा मुक्त गांव बना दिया, उन गावों को हम स्पेशल अधिकार भी देंगे और उन्हें अच्छी ग्रांट भी दी जाएगी। CM मान ने कहा- जिस पंचायत को समझ नहीं आता कि पैसा कहां से मिलेगा, उनके लिए बुकलेट भी जारी की गई है।
CM मान ने कहा- पंजाब पुलिस के भी कुछ मुलाजिम नशे के साथ पकड़े गए, मगर उन पर भी हमने कार्रवाई की। फिर वो कोई भी हो।
CM मान बोले- पानी के लिए पंजाब में कत्ल होते रहे हैं
CM मान ने कहा- पानी का संकट नाजायज ही हमारे गले खड़ा कर दिया। पानी के लिए हम मर मिटने को तैयार हैं। हरियाणा जो मर्जी कर ले। पानी के लिए हम जज्बाती हैं। CM मान ने कहानी सुनाते हुए कहा- एक किसान पानी लगाने के लिए फावड़ा और घास काटने वाली कस्सी लेकर आता था। एक बार उससे किसी ने पूछा तो ऐसा क्यों करते है तो उसने बताया कि पानी के लिए हमें बाधित समय मिलता है। कहीं कोई एक आधा मिनट ऊपर नीचे हो जाए तो कस्सी काम आएगी।
इसलिए पंजाब में पानी के लिए कत्ल तक हुए हैं, हम पानी कैसे दे देंगे। हमने साइन नहीं किए, ना ही हमने कोई करार किया है, फिर आप कैसे पंजाब का पानी ले सकते हैं। CM मान ने कहा- धक्के से आप पंजाब का पानी नहीं ले सकते हैं, ऐसा नहीं चल सकता। पहले मिलता था, तो पहले वाले जा चुके हैं। उन्होंने कोई हिसाब नहीं रखा, इसलिए हम हर चीज का हिसाब रखते हैं।
The post जालंधर में बोले CM मान: पंजाब का पानी पंजाब के लिए, बाहर नहीं जाएगी एक भी बूंद। first appeared on Earlynews24.