जमीन बेचकर स्टूडेंट Visa पर यूके पहुंचा गगनप्रीत , वहां से अमेरिका के लिए लगाई डंकी, पकड़े जाने पर किया गया डिपोर्ट।

गगनप्रीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. सितंबर 2022 में स्टूडेंट Visa पर वह अपनी करीब ढाई एकड़ जमीन बेचकर इंग्लैंड गया था। इंग्लैंड से उसने 17 दिसंबर को अमेरिका के लिए डंकी लगाई थी और 23 जनवरी को वह अमरीका पहुंचा था जहां अमेरिकन पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।

अमेरिका द्वारा बुधवार को डिपोर्ट कर भारत भेजे गए 104 भारतीय नागरिकों में भूना के गांव दिगोह का गगनप्रीत भी शामिल था। वीरवार सुबह उसे सकुशल फतेहाबाद के भूना खंड के गांव दिगोह में उसके परिवार के पास पहुंचा दिया गया।

देर रात वेरिफिकेशन के बाद अमृतसर एयरपोर्ट से गगनप्रीत को हरियाणा के अन्य लोगों के साथ रवाना किया गया था। गगनप्रीत सुबह सवा 6 बजे दिगोह में परिजनों के पास सकुशल लौट आया। उसे देख कर परिजन खुश तो हैं लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से दुखी भी हैं।

The post जमीन बेचकर स्टूडेंट Visa पर यूके पहुंचा गगनप्रीत , वहां से अमेरिका के लिए लगाई डंकी, पकड़े जाने पर किया गया डिपोर्ट। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *