चार दिन से laapata युवक का शव नहर से बरामद ,थाना सिटी का घेराव कर परिजन कर रहे धरना प्रदर्शन।

मुक्तसर। गत 18 जून की रात से laapata चल रहे कोटली रोड स्थित महंतों वाली गली वासी करीब 32 वर्षीय अमन कटारिया का मंगलवार की शाम को चिबड़ांवाली गांव के पास स्थित नहर से शव बरामद हुआ। इस मामले में परिजन दो युवकों पर हत्या करने का संदेह जता रहे हैं। इस मामले में उन्होंने हत्या का केस दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार की दोपहर को थाना सिटी का घेराव कर धरना लगाया है।

थाने के गेट पर धरना देकर उन्होंने सड़क पर यातायात भी अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारी सुरेश कटारिया, अमित कटारिया, कृष्ण सुखीजा पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि अमन कटारिया मोबाइल रिपेयर का काम करता था। वह ऑनलाइन लाटरियां भी खेलता रहता था।

पिछले दिनों मलोट में एक युवक ने खुदकुशी कर ली तो एक व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसे फोन कर कहने लगा कि खुदकुशी में उसका नाम आ रहा है। अमन का मृतक युवक से रुपयों का लेनदेन था। इस पर अमन ने उससे कहा था कि कोई बात नहीं वह रुपये दे देगा। अमन ने करीब ढाई लाख रुपये देने के लिए इकट्ठा किये , जो उसने 19 जून की सुबह देने थे। लेकिन 18 जून की रात को करीब साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति के उसे दो फोन आए थे। वह अपने घर यह कहकर गया कि वह मोबाइल का सामान लेने जा रहा है, मगर उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

अगले दिन परिजनों ने पुलिस के पास भी शिकायत की।अपने द्वारा की गई पड़ताल के दौरान उन्हें पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ब्लैकमेल कर रहा था। जबकि खुदकुशी मामले में उसका कोई नाम नहीं आ रहा था। बाद में उन्होंने यह बात पुलिस को भी बता दी थी। मंगलवार की शाम को अमन कटारिया का शव बरामद हो गया है। उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान है। चोट के निशानों से स्पष्ट है कि उसकी हत्या करके शव नहर में फेंका गया। अमन की फोन पर अंतिम बार दो युवकों के साथ बातचीत हुई है। वे युवक पहले भी इस मामले में उसके साथ बातचीत करते रहते थे। पुलिस को यह नाम बता दिए गए हैं और कॉल डिटेल भी दे गई है, इसके बावजूद पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि वे इस संबंध में थाना सिटी के प्रभारी से लेकर डीएसपी को भी मिलकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।

The post चार दिन से laapata युवक का शव नहर से बरामद ,थाना सिटी का घेराव कर परिजन कर रहे धरना प्रदर्शन। first appeared on Earlynews24.

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *