आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को बारिश के कारण 14-14 ओवर का कर दिया गया था। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने लक्ष्य को 12.1 ओवर में हासिल कर लिया।
पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट चटकाए। बल्लेबाज़ी में नेहल वाधेरा ने अहम 33 रन बनाकर टीम को जीत की ओर पहुंचाया।
वहीं RCB की ओर से टिम डेविड ने शानदार फिफ्टी लगाई और जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
- प्लेयर ऑफ द मैच
RCB के लिए नंबर-7 पर बैटिंग करने उतरे टिम डेविड के सामने टीम ने 42 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। इस पोजिशन पर उन्होंने महज 26 गेंद पर फिफ्टी लगाई और टीम को 95 रन के चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचा दिया। उनकी टीम हार भले गई, लेकिन उनकी पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बना दिया।
नेहल वाधेरा: नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे नेहल ने तेजी से बैटिंग की। उन्होंने सुयश शर्मा के खिलाफ 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वे 33 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को जीत दिलाई।
युजवेंद्र चहल: चहल ने 3 ओवर में 11 ही रन दिए। उन्होंने RCB के कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा को कैच कराया।

अर्शदीप सिंह: नई गेंद से बॉलिंग करने आए अर्शदीप ने 2 विकेट लिए। उन्होंने फिल सॉल्ट और विराट कोहली को पवेलियन भेजा।
मार्को यानसन: दूसरे स्पेल में बॉलिंग करने आए यानसन ने भी 2 विकेट लिए। उन्होंने क्रुणाल पंड्या और मनोज भांडागे को पवेलियन भेजा। यानसन ने कोहली का कैच भी पकड़ा।
- फाइटर ऑफ द मैच
जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लेकर मैच बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर किसी का साथ नहीं मिला। हेजलवुड ने प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस को पवेलियन भेजा। उन्होंने अपने 3 ओवर में महज 14 रन खर्च किए।

- टर्निंग पॉइंट
8 ओवर में बेंगलुरु ने 53 रन पर 4 विकेट झटक लिए थे। यहां सुयश शर्मा बॉलिंग करने आए, उन्होंने नेहल वाधेरा के खिलाफ 4 गेंदें डॉट करा दीं, लेकिन आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन दे दिए। सुयश ने फिर 11वें ओवर में 15 रन खर्च किए। लो स्कोरिंग मैच में उन्होंने 8 गेंद पर 25 रन दिए, यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
- हेजलवुड टॉप विकेट टेकर्स में दूसरे नंबर पर पहुंचे
लखनऊ के निकोलस पूरन 357 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं। बेंगलुरु के जोश हेजलवुड 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। पंजाब ने 7 में से 5वां मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। RCB चौथे नंबर पर पहुंच गई।
The post चहल की शानदार स्पिन ने पलटा मैच का रुख: 14 ओवर में RCB 95 पर सिमटी, पंजाब ने 5 विकेट से दर्ज की जीत। first appeared on Earlynews24.