गुरदासपुर में रात 9 से सुबह 5 तक ब्लैकआउट लागू: CM मान बोले – सेना के साथ हैं, पाकिस्तान कर रहा है नागरिक इलाकों पर गोलीबारी।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावपूर्ण हालात के चलते, गुरदासपुर में आज रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट लागू रहेगा। इस दौरान इलाके में सभी लाइटें बंद रखी जाएंगी और अंधेरा बनाए रखा जाएगा। यह निर्देश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

हालांकि, यह आदेश गुरदासपुर की केंद्रीय जेल और सिविल अस्पताल पर लागू नहीं होगा। फिर भी, इन संस्थानों की खिड़कियाँ पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भीतर की रोशनी बाहर न जा सके।

मुख्यमंत्री ने इस फैसले को देश की सुरक्षा से जुड़ा बताया और कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से सेना के साथ है। फिलहाल यह आदेश केवल गुरदासपुर के उपायुक्त (DC) द्वारा जारी किया गया है, लेकिन संभावना है कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य जिलों के DC भी इसी तरह के निर्देश जारी कर सकते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकाने खत्म हुए

नंगल में पत्रकारों ने जब CM भगवंत मान से पूछा कि गुरदासपुर में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक ब्लैकआउट करने के आदेश दिए हैं। इस पर सीएम ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मुद्दा है। ऐसे में हम आर्मी के आदेश का पालन करेंगे।

वहीं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वाले हमारे लोगों और सिविलियंस पर फायरिंग कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सेना का सिंदूर ऑपरेशन काफी बढ़िया रहा है। इसके लिए सेना को बधाई है। सेना ने इस ऑपरेशन से आतंकियों के ठिकाने खत्म किए हैं।

सरकारी आदेशों की पालना करें

पंजाब के छह बॉर्डर जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है, क्योंकि इनकी सीमा सीधे पाकिस्तान से लगती है। वहीं, आज पंजाब सरकार ने सभी पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों की छुट्टियां अगले आदेश तक कैंसिल कर दी हैं। साथ ही साफ किया है कि अगर किसी को विशेष स्थिति में छुट्टी लेनी पड़ती है, तो इसके लिए सीनियर अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। वहीं, लोगों से सहयोग की अपील की गई है। सीएम का कहना है कि जो आदेश जारी किए जाते हैं, लोगों को इसका पालन करना होगा।

The post गुरदासपुर में रात 9 से सुबह 5 तक ब्लैकआउट लागू: CM मान बोले – सेना के साथ हैं, पाकिस्तान कर रहा है नागरिक इलाकों पर गोलीबारी। first appeared on Earlynews24.

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *