कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैक्टर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी Bus , 16 लोग घायल।

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक दुर्घटना का मामला सामने आया है जहां कटोघन टोल प्लाजा के नजदीक श्रद्धालुओं की Bus आगे जा रहे ट्रैक्टर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक के साथ बैठा युवक और Bus में सवार श्रद्धालु घायल हो गए वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर रस्ते को खली करवाया व् सभी घायलों को खागा सीएचसी में भर्ती कराया।

कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह ट्रैक्टर में खाद लादकर खेतों की ओर जा रहे थे। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैक्टर जैसे ही मुड़ा तभी प्रयागराज की ओर से आ रही ट्रैवलर Bus ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में बस चालक नीतू निवासी सुसाड़ीकला, थाना जबरेला हरिद्वार, अनीत सिंह, इनकी पत्नी अनामिका, पांच वर्षीय पुत्री यास्वी, पुत्र उज्जवल निवासीगण महिपालपुर बड़ी चौपाल दिल्ली, आशुतोष सिंह, पत्नी जया सिंह, निर्मला तथा इनकी पुत्रियां दिशा व दिव्या निवासीगण बड़ी चौपाल दिल्ली, पूनम मस्ताना, इनके पति प्रवीण मस्ताना उत्तम नगर दिल्ली, अंकित कुमार निवासी बिगहा मिर्जापुर, दीपा, शुभम सिंह निवासीगण बड़ी चौपाल दिल्ली घायल हो गए।

ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया । जबकि साथ में रहे धर्मेंद्र सिंह को गंभीर चोट के कारण सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। Bus में सवार रहे घायलों ने बताया कि वह महाकुंभ प्रयागराज जा रहे थे।

अचानक सामने आए ट्रैक्टर से टकरा कर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अपराध निरीक्षक दिनेश शुक्ला ने बताया कि घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। यातायात संबंधी कोई समस्या नहीं है। ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा रहा है।

The post कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैक्टर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी Bus , 16 लोग घायल। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *