उत्तर प्रदेश : संस्कृत Board की परीक्षाएं आज से शुरू, 247 केंद्रों पर 56700 छात्रों का रजिस्ट्रेशन।

उत्तर प्रदेश संस्कृत Board की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। प्रदेश भर में 247 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 56700 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहले दिन अनिवार्य संस्कृत विषय का पेपर हुआ।

आज सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक पूर्व मध्यमा द्वितीय यानी 10वीं और उत्तर मध्यमा प्रथम यानी 11वीं के छात्र परीक्षा दे रहे थे। वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक उत्तर मध्यमा द्वितीय यानी 12वीं की परीक्षा होगी।

संस्कृत Board की खास तैयारियां।

संस्कृत Board ने परीक्षा में पारदर्शिता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खास तैयारियां की हैं। परीक्षा कॉपियों के मुख्य पृष्ठ और अंतिम पृष्ठ पर संस्कृत शिक्षा परिषद का लोगो प्रिंट किया गया है ताकि इनमें कोई बदलाव न किया जा सके। इसके अलावा, कॉपियां सिलाई युक्त दी गई हैं, ताकि इनमें पन्नों का बदलाव न हो सके। पहली और दूसरी कॉपियों में नंबर भी दर्ज किए गए हैं।

यूपी Board के पर्यवेक्षक संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं की निगरानी करेंगे।

यूपी Board परीक्षा के पर्यवेक्षकों को संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की निगरानी करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिला, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम से परीक्षाओं की निगरानी की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश में परीक्षाओं पर ऑनलाइन निगरानी रखी जा रही है।

सख्त निगरानी के बीच परीक्षाएं

संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल ने बताया कि सभी जिलों में सचल दल का गठन किया गया है, और सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और DIOS को परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

The post उत्तर प्रदेश : संस्कृत Board की परीक्षाएं आज से शुरू, 247 केंद्रों पर 56700 छात्रों का रजिस्ट्रेशन। first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *