अमेरिका से Deport किए गए मोहाली के युवक की शिकायत पर हरियाणा के दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज।

अमेरिका से Deport किए गए मोहाली के युवक की शिकायत पर पुलिस ने हरियाणा के अंबाला के दो ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गुरजिंदर अंटाल और मुकुल निवासी अंबाला कैंट के रूप में हुई ।

दोनों एजेंट ने युवक को 45 लाख रुपए लेने के बाद अमेरिका भेजा था। आरोपियों पर पुलिस ने भारतीय न्याय सहिता की धारा 143, 316( 2), 318( 4) और इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में तरनवीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी।

दोस्त के जरिए एजेंटों से की थी मुलाकात

तरनवीर ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि दोनों आरोपी बिजनेस पार्टनर हैं। वह अपने दोस्त गुरशरन सिंह, जो बूथगढ़ का निवासी है, के जरिए इन आरोपियों से मिला था। 10 जुलाई 2024 को उसने अपना पासपोर्ट दोनों आरोपियों को दिया था। गुरजिंदर सिंह ने उसे बताया था कि वह फ्लाइट के जरिए उसे यूएसए भेज देंगे और वहां पर काम का इंतजाम भी कर देंगे, लेकिन इसके लिए उसे 45 लाख रुपये देने होंगे।

तरनवीर ने बताया कि कोलंबिया पहुंचने के बाद उसके परिवार ने आरोपी को 18 लाख रुपये दिए। जब वह मैक्सिको पहुंचा, तो आरोपी शेष पैसे उसके घर आकर उसके पिता से ले गए। यात्रा के दौरान उसे और उसके साथियों को चार महीने तक कोलंबिया में रुकना पड़ा, जिसके बारे में पहले कुछ नहीं बताया गया था। जब वे वहां फंस गए, तो आरोपी ने कहा कि वह गलत तरीके से अमेरिका नहीं जाना चाहता और भारत वापस लौटना चाहता है। इसके जवाब में गुरजिंदर ने कहा कि अब वह वापस नहीं आ सकता और उसे वहां जाना ही पड़ेगा।

The post अमेरिका से Deport किए गए मोहाली के युवक की शिकायत पर हरियाणा के दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज। first appeared on Earlynews24.

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *