अनुपमा फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगुली BJP में हुईं शामिल, रूपाली ने बताया क्‍यों लिया ये फैसला

अनुपमा’ से लोगों के दिलों में जगह बनाने के बाद अब टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। जी हां, उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया| उन्होंने BJP पार्टी में शामिल हो गई है | एक्ट्रेस ने ये जानकारी विनोद तावड़े और अनिल बलूनी के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी| हालांकि, उन्होंने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं|

BJP में शामिल होने के बाद रूपाली ने मीडिया से बात की और इस दौरान उन्होंने अपने फैसले की वजह बताई| रूपाली गांगुली ने कहा कि ‘यह महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है कि मैं अपनी कला के माध्यम से इतने सारे लोगों से मिलती हूं और जब मैं विकास के इस ‘महान यज्ञ’ को देखती हूं तो सोचती हूं कि क्यों न मैं भी इसमें भाग लूं मोदी जी ने जो रास्ता दिखाया है, मैं किसी तरह देश की सेवा में लग जाऊं… इसलिए मैं जो भी करूं, अच्छा करूं, अच्छा करूं, इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद और आप सभी का समर्थन चाहिए…।’

रूपाली ने आगे कहा कि ‘मुझे यहां आकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है| मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं| BJP बहुत अच्छा काम कर रही है और इसलिए मैं उन्होंने BJP पार्टी में शामिल हो गई है | में शामिल होना चाहता हूं.’ मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं|

टीवी फेमस एक्टर रूपाली गांगुली के BJP पार्टी में शामिल होते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स सामने आए है । बतादें की एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, ‘अगली स्मृति ईरानी यही होंगी।’ एक ने लिखा, ‘अब अनुपमा यहां भी ड्रामा करेगी! करियर खत्म।’ एक यूजर ने कहा, ‘हेमा मालिनी की फ्यूचर रिप्लेसमेंट।’ वहीं, कुछ ने तारीफ की है और कुछ ने एक्ट्रेस के इस फैसले से नाराजगी भी जताई है।

बहुत से फेमस एक्टर और एक्टर्स पॉलिटिक्स में शामिल हो रहे है ऐसे में एक और एक्टर्स का शामिल हो जाना एक तरह से BJP पार्टी का मज़बूत होना है | अब देखन होगा की रुपाली सीरियल की तरह यहाँ भी अपनी जगा बना पाती है या नहीं |

The post अनुपमा फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगुली BJP में हुईं शामिल, रूपाली ने बताया क्‍यों लिया ये फैसला first appeared on Earlynews24.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *