अंबाला कैंट। हरयाणा के अम्बाला से ट्रेनों में चोरी करने वाले सांसी गिरोह के चार सदस्यों को GRP ने गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ के दौरान गिरोह के सदस्यों ने अंबाला कैंट स्टेशन पर दो ट्रेनों में वारदात को कबूल किया है।
पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान जींद निवासी सन्नी, रोहतक निवासी सुदेश, हिसार निवासी अशोक और नारनौल निवासी मंजीत के तौर पर हुई है। ट्रेनों से चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए आरोपियों के ठिकानों पर GRP ने दबिश शुरु कर दी है। अन्य वारदातों के खुलासों के लिए भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इन ट्रेनों में की चोरी
गिरोह ने पहली चोरी 24 नवंबर 2024 को ट्रेन नंबर 14888 बाड़मेर एक्सप्रेस में की थी और इस संबंध में पांच जनवरी 2025 को जीरो एफआईआर के आधार पर अंबाला GRP में मामला दर्ज किया गया था। राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी सुनील कुमार ने इस संबंध में शिकायत दी थी कि 23 नवंबर को वो बाड़मेर एक्सप्रेस के एसी कोच नंबर बी-1 की सीट नंंबर एक और दो पर हनुमानगढ़ से ऋषिकेश के लिए यात्रा कर रहा था। 24 नवंबर की सुबह जब ट्रेन अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो किसी ने सीट से उसका बैग चोरी कर लिया। बैग में कपड़ों के अलावा एक सोने की अंगुठी, दो चांदी के ब्रासलेट, एक स्टील की मिल्टन कंपनी की बोतल व और भी जरूरत का सामान था।
आम्रपाली एक्सप्रेस में चोरी
सांसी गिरोह के सदस्यों ने दूसरी चोरी 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में की थी। ट्रेन में सफर करने वाले मुजफ्फरपुर निवासी राज किशोर की शिकायत पर GRP ने मामला दर्ज किया था। तीन दिसंबर को वो ट्रेन नंबर 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 की सीट नंबर 5-6 पर अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था। ट्रेन दोपहर एक बजे जब अंबाला कैंट स्टेशन से चली, तभी एक अज्ञात व्यक्ति उसका बैग उठाकर भाग गया। बैग में मोबाइल फोन, कोर्ट द्वारा जारी लगभग 20 सम्मन, सेना के दस्तावेज, जमीन के कागजात, सोने का मंगल सूत्र और बैंक के कार्ड थे।
The post अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से सांसी गिरोह के चार सदस्यों को GRP ने किया गिरफ्तार। first appeared on Earlynews24.